मावली. गत रात्रि तापमान गिरने, शीत लहर के चलने एवं पाला गिरने से मावली तहमीन क्षेत्र में फसलों को खासा नुकसान हुआ है.तापमान गिर कर 3 डिग्री तक पहुंचने से गेहूँ, सरसों, चना, अफीम, मैथी, बैंगन, टमाटर आदि फसलों में नुकसान हुआ है. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरु के नेतृत्व में पंचायत समिती सदस्य नटवर गुर्जर, जैन समाज अध्यक्ष रोशन लाल जैन, देवेन्द्र श्रीमाली, मांगीलास टेलर, प्रहलाद पालीवाल, आतिक मेवाती, गिरिराज जोशी, उदयलाल जाट, गणेश गुजर, मोहनलाल पालीवाल आदि ने उपखण्ड अधिकारी मावली को पत्र सौंपा. जल्द से जल्द मावली तहसील मे फसलों के नुकसान की गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत दी जाये व किसानों को उचित मुआवजा दिया जाये.