फतहनगर. सांसद सीपी जोशी ने फसलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र भेजा है. इस पत्र में सांसद ने मुख्यमंत्री को बताया कि मेरा संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ जिसमें जिला चित्तौड़गढ़, विधानसभा प्रतापगढ़ एवं जिला उदयपुर की मावली एवं वल्लभनगर विधानसभा सम्मिलित हैं, यहाँ निवासियों के जीवन यापन का मुख्य आधार कृषि हैं। यहाँ के किसानों को अतिवृष्टि एवं तेज हवाओं के कारण फसलों में काफी नुकसान उठाना पड़ा हैं। इस मौसम में हुई अत्यधिक वर्षा से अधिकांश किसानों की फसल खराब हो चुकी हैं। किसान को इससे अत्यधिक नुकसान हुआ हैं। किसानों को हुये इस नुकसान की भरपाई के लिये सरकार द्वारा शीघ्रताशीघ्र सहायता प्रदान की जाये ।
चित्तौडगढ़