फतहनगर.होली दहन के साथ ही क्षेत्र में फाग उत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं. शुक्रवार की शाम सनवाड़ के गजानन मंदिर पर 7:30 बजे फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन के तहत भक्त विनायक के साथ फाग खेलेंगे एवं महाआरती के साथ ही लोग पकौड़ी का प्रसाद व दर्शन लाभ लेंगे . इसी तरह से शनिवार की शाम फतहनगर के द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित बालाजी के यहां पर भी फाग उत्सव का आयोजन किया जाएगा . आयोजकों ने फागोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आग्रह किया है.