झाड़ौल। फादर्स डे पर लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओंगना के बालको ने केक बनाकर संस्थान निदेशक को खिलाया। संस्थान निदेशक द्वारा सभी बालको को नए लोवर व टी शर्ट दिए गए। व्यवस्थापिका प्रमिला पूर्बिया, लवीना पूर्बिया, मीठालाल, कुशबा बाई व राजेश उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति सदस्य सुरेश चंद जोशी द्वारा बालको को व्हाट्सएप विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शुभकामना प्रेषित की गई।