फतहनगर। राज्य आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा विभाग और पर्यावरण रक्षा संस्थान उदयपुर द्वारा आपदा प्रबंधन जन जागरूकता कार्यक्रम एवं आपदावीर सम्मान समारोह का आयोजन फतेहसागर पाल उदयपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम में उदयपुर जिले के मावली तहसील की ईन्टाली ग्राम पंचायत की फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी का आपदावीर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह थे। अध्यक्षता संस्थान संरक्षक बालूसिंह कानावत, अध्यक्ष, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा ने की जबकि विशिष्ट अतिथि अनुपम निधि, सीएसआर प्रभारी, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड उदयपुर तथा विशेष आमंत्रित अतिथि प्रोफेसर राव गोविंदसिंह भारद्वाज अन्तर्राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन वैज्ञानिक थे। अमित शर्मा, उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर का भी आतिथ्य मिला। संस्थापक कमलेन्द्र सिंह कांकरवा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में 21 आपदावीर सम्मान कोविड-19 के संदर्भ में अपनी विशिष्ट व अनूठी सेवाओं हेतु प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में राज्य आपदा प्रतिसाद बल कम्पनी उदयपुर एवं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा झील के अन्दर विभिन्न आपदा अभ्यासों और तकनीकों के माध्यम से तथा मंच पर भी विभिन्न सरल उपायों यथा सीपीआर, आपातकालीन अपनाये जाने वाले साधनों से भी बचाव के तरीकों बताएं। इस समारोह में 21 आपदावीरों को कोविड -19 को संदर्भित करते हुए अपनी अनूठी सेवाओं हेतु सम्मान दिया गया। उक्त संस्थाओं में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर, पुलिस विभाग का सम्मान डॉ हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने जबकि मदन मोहन आयुर्वेद महाविद्यालय का सम्मान स्वयं प्राचार्य प्रोफेसर महेश दीक्षित ने ग्रहण किया। इसी क्रम में कृष्ण कल्याण समिति की सचिव श्रीमती माया सालवी एवं संरक्षक कमलेंद्र सिंह तथा फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली के निदेशक ललित नारायण आमेटा एवं फास्टर न्यूज एंकर कामिनी पालीवाल को भी सम्मानित किया गया। समिधा संस्थान का सम्मान चन्द्रगुप्त सिंह सालेरा ने स्वीकार किया। एन.सी.सी हेडक्वॉर्टर्स उदयपुर तथा स्काउट सम्मान उनके सम्बन्धित अधिकारियों को सौपे गये। वाईल्ड एनिमल एंड स्नेक रेस्क्यु सोसायटी के विक्रम सालवी ने भी सम्मान ग्रहण किया। ततपश्चात नागरिक सुरक्षा विभाग का सम्मान देवनारायण धाबाई ने प्राप्त किया वही ंएसडीआरएफ डी कम्पनी उदयपुर का सम्मान कंपनी कमाण्डर तथा व्यक्तिगत श्रेणी के आपदावीर पुरूस्कारों में अमरसिंह राठौड़ अजमेर को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में उल्लेखनीय योगदान हेतु तथा डॉ नरेन्द्र सिंह देवल, कोविड हेड, सेटेलाईट हास्पिटल तथा दिनेश श्रीमाली कार्यक्रम समन्वयक पीआरएस तथा मुकेश वैष्णव को फतेहसागर मे डूबते व्यक्ति को बचा लेने पर पर्यावरण रक्षा संस्थान के इस मंच पर सम्मान से नवाजा गया। कुलपति ने विश्वविद्यालय में आपदा प्रबंधन विषय जल्दी ही लागू करने का इरादा जताया। इस मौके पर संस्थान अध्यक्ष डॉ प्रद्युम्न सिंह राणावत एवं अन्य सदस्यगण उदित चैबीसा, अजय अग्रवाल, दिनेश श्रीमाली, राव प्रेमरतन सिंह पुष्पेन्द्र सिंह,डॉ लक्ष्मी कुंवर चैहान, इन्द्रसिंह राणावत, भंवरसिंह जोलावास, दिग्विजय सिंह पंवार, विकास सोलंकी, कैलाश एवं बाल सदस्य पार्थवीर आदि मौजूद रहे।