फतहनगर। फतहनगर से चंगेड़ी मार्ग पर जनता कॉलोनी के समीप आज एक बार फिर सड़क धंस गई। हालांकि आज पानी इतना तेज भी नहीं बरसा कि सड़क क्षतिग्रस्त हो जाए। यहां पूर्व में सड़क धंसने से ईटों से भरा ट्रैक्टर पलटी खा गया था। उस वक्त पालिका प्रशासन ने फोरी गिट्टी डालकर इति कर ली लेकिन इस जगह सड़क धंसने की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया।
सड़क धंसने से इस मार्ग पर हादसे का अंदेशा पैदा हो गया है। जनहानि हो इससे पहले ही पालिका प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर समस्या का समाधान करना चाहिए। जनता कॉलोनी से गौशाला तक सड़क काफी क्षतिग्रस्त है। यह सड़क भी काफी समय से कायाकल्प की इंतजार कर रही है। गौशाला से आगे सार्वजनिक निर्माण विभाग सड़क का पेवरीकरण करवा रहा है। जून महीने में यदि गौशाला तक सड़क ठीक हो जाती है तो लोगों को काफी राहत मिलेगी अन्यथा पूरे वर्ष भर इस मामूली से टुकड़े पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।