फतहनगर। बिजली विभाग के फीडर इंचार्ज लक्ष्मणसिंह चौहान की सजगता से लाखों का नुकसान होने से बच गया।
बताया गया कि तुलसीराम गुर्जर के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी। फीडर इंचार्ज लक्ष्मणसिंह के पास कॉल आते ही मात्र 15 मिनिट में पालिका की दमकल के साथ मौके पर पहुंच की आग पर काबू पाया। यदि अधिक समय लग जाता तो आस पास खड़ी तैयार गेहूं की कई बीघा फसल के नष्ट होने का खतरा था। हालांकि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से नकारा हो गया।