फतहनगर। स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने हेतु फतहनगर में आज गोयल हेल्थ केयर व गोयल स्कीन-हेयर केयर का भव्य शुभारंभ किया गया।
हॉस्पिटल के चेयरमेन अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र परिवेश में यह एकमात्र सर्व सुविधायुक्त सेंटर है जहाँ पर किफायती व सुलभ चिकित्सा सेवायें उपलब्ध है।
हॉस्पिटल का शुभारंभ मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, मावली प्रधान व पूर्व विधायक पुष्कर लाल डांगी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष डॉ आंनद गुप्ता, सोनोलेब ग्रुप के डायरेक्टर डॉ अनिल बंसल, पूर्व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ.हामिद हुसैन ने फीता काट कर किया।
डॉ.आर.के.गोयल व डॉ. नीलिमा गोयल द्वारा सभी अथितियों का स्वागत किया गया। इस शुभ अवसर पर सेंटर के प्रबंधक शुभम अग्रवाल द्वारा संचालन किया गया। उन्होंने सेंटर पर दी जा रही सभी प्रकार की सुविधाओं व सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए उपस्थित जनता को अवगत कराया। इस सेंटर का स्कीन व हेयर विभाग राजस्थान का सर्वप्रथम सेंटर है जहाँ पर भारत मे निर्मित डर्मा इंडिया द्वारा सभी प्रकार की लेजर मशीनों द्वारा इलाज व ऑपरेशन संभव है। इस अवसर पर फतहनगर सनवाड़ के क्षेत्र वासियो व अन्य डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ़ द्वारा टीम को बधाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक धर्मनारायण जोशी ने बताया कि मानवसेवा ही परमोधर्म है व संस्थान द्वारा यह पुनीत कार्य अनवरत किया जा रहा है। डॉ नीलिमा गोयल द्वारा अपने संबोधन में चर्म रोग से संबंधित मशीनों के बारे में बताया गया। डॉ नीलिमा के अनुसार अब सभी प्रकार की लेजर ऑपरेशन हर समय किफायती व प्रभावी रूप से उपलब्ध रहेगी। सेन्टर के प्रबंधक शुभम अग्रवाल ने बताया कि यहां पर एक ही छत के नीचे हड्डी रोग विभाग,चर्म रोग विभाग,सर्जरी विभाग व फिजिशियन सेवाएं नियमित रुप से उपलब्ध रहेगी। सम्पूर्ण सुविधा युक्त सेंटर की उपलब्ध्ता होने से फतहनगर,सनवाड़ सहित आस पास के सभी वासियो को उदयपुर व अन्यत्र जाने कि समस्याओं से निजात मिलेगी।
शुभारंभ अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील डांगी,कल्याणसिंह पोखरना,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम बागला, थानाधिकारी उदयसिंह,भाजपा एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक,नगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल,भाजपा महिला मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष रीतु अग्रवाल,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष गोवर्धन सोनी,शेलेष मीणा,सचिन खटीक,पार्षद विनोद धर्मावत,विनोद यादव समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>फीता काट कर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने गोयल स्कीन-हेयर केयर का किया शुभारंभ
फतहनगर - सनवाड