मावली(नरेंद्र त्रिपाठी)।
उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोपड़ा के अधीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती सवानीया के अध्यापक एवं निगरानी टीम दल प्रभारी श्री सुरेश चंद्र मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत लोपड़ा के सरपंच लोगर लाल भील, पूर्व वार्ड पंच पति शांतिलाल बंजारा के द्वारा स्थानीय विद्यालय बंजारा बस्ती के खेल मैदान से कटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कराई गई। इस दौरान गांव के माधव नंद जी भारती देवीलाल जी बंजारा, छोगालाल जी बंजारा ,पूर्व वार्ड पंच डाली बाई बंजारा, कैलाशी देवी बंजारा, हरीश बंजारा, चेतन बंजारा ,भरत बंजारा ,सुरेश बंजारा, तूफान बंजारा आदि मौजूद थे.