Home>>फतहनगर - सनवाड>>बंजारा समाज का दूसरा सामूहिक विवाह होगा 6 मई 2025 को कपासन में,समाज की बैठक में लिया सामूहिक निर्णय
फतहनगर - सनवाड

बंजारा समाज का दूसरा सामूहिक विवाह होगा 6 मई 2025 को कपासन में,समाज की बैठक में लिया सामूहिक निर्णय

फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज की एक बैठक रविवार को कपासन स्थित मां भगवती मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई जिसमें समाज के दूसरे सामूहिक विवाह को लेकर विचार विमर्श किया गया। कपासन के सभी समाजजनों ने इस अवसर पर एक राय होकर इसकी स्वीकृति प्रदान की तथा पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। सभी की सहमति मिलने के बाद बामणिया बंजारा समाज ने आगामी 6 मई,2025 को विवाह की तारीख घोषित की। बैठक में सामूहिक विवाह को लेकर विभिन्न व्यवस्थाआंें पर चर्चा की गयी। आयोजन के तहत जल्द ही सामूहिक विवाह समिति का गठन कर कार्य योजना पर अमल करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि कपासन सहित आस पास के गांवों के युवा सदस्य समाज के वयोवृद्ध लोगों के मार्गदर्शन में सामूहिक विवाह के आयोजन को अंजाम देंगे। बैठक में वर-वधु से सहयोग राशि 31 हजार लिया जाना तय किया गया। आयोजन को लेकर बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष बद्रीलाल, गोपाल गरासिया आक्या,कोषाध्यक्ष दिनेशचन्द्र बैंस, सचिव कमलेश, सुखदेव गरासिया,देवीलाल,शंकरलाल चंदेल,राधेश्याम दायमा नीमच, शंकरलाल चावड़ा, भैरूलाल चंदेल कपासन, लक्ष्मण कच्छावा,भानूराम, नाथूलाल दायमा, अम्बालाल,हजारी कच्छावा, रमेश कच्छावा,नंदलाल, सोहन चावड़ा,नाथूलाल,वैभव,दिनेश चावड़ा, भगवतीलाल कच्छावा,आशाराम बंजारा समेत समाज के प्रबुद्ध लोगों ने विचार व्यक्त करते हुए आयोजन में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस बैठक में मेवाड़ के अलावा मध्यप्रदेश से भी समाजजन शामिल हुए। बेठक के अंत में बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। संचालन राजमल दायमा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!