फतहनगर। बामणिया बंजारा समाज का द्वितीय सामूहिक विवाह आगामी 6 मई को कपासन में होना है। सोमवार को इसके लिए तुलसी का पहले जोड़े के रूप में पंजीयन किया गया।
भूपालसागर तहसील के बालद गांव में बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के पदाधिकारी एवं विवाह कमेटी के सदस्य पहुंचे जहां पर श्रीमती मोहनी बाई एवं श्रमती लक्ष्मीबाई ने तुलसी विवाह की ईच्छा व्यक्त की जिस पर मौके पर ही गांव के लोगों की मौजूदगी में आवेदन पत्र भर की पंजीयन के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा पहला जोड़ा विवाह के लिए प्रदान करने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर भानुराम कच्छावा, नाथु दायमा, देवीलाल दायमा, सुखदेव गरासिया, भगवतीलाल कच्छावा, हिरालाल गौड, परशराम गौड़,भगवतीलाल, सोहन राठौड,रामलाल दायमा, लक्ष्मण चावडा, महेन्द्र दायमा, देवीलाल राठौड,नवलराम, प्रेम गौड, मोहन बगाडा, रोशन दायमा, मांगीलाल गौड, देवीलाल चावडा, दिनेश बेस, राजमल दायमा, नवलराम गौड, राजु गौड, नानुराम दायमा, राधेश्याम गौड,देवीलाल गौड, धीसु गौड, शिवराज गौड, गणेश गौड, रोहन कछावा, प्रकाश गोड, कमलेश कछावा सहित अन्य समाजजन उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>बंजारा समाज का द्वितीय सामूहिक विवाहः तुलसी का पहले जोड़े के रूप में किया पंजीयन
फतहनगर - सनवाड