फतहनगर। चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में 20 मार्च से दो दिवसीय प्रथम रूप महोत्सव शुरू होगा। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में होने वाले इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं, ब्लड़ डोनेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा।
संस्थान पदाधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़,4 ग 100 मीटर रिले रेस, ऊँची कूद, लम्बी कूद, ट्रीपल जम्प, भाला फेंक, तस्तरी फेंक, रस्सा कस्सी होंगे। कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निबन्ध लेखन, चित्रकला, रंगोली, मेहन्दी, मौजिला बंजारा प्रतियोगिता होगी। ब्लड़ डोनेषन केम्प का आयोजन भी होगा। प्रतिभा सम्मान समारोह में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को कमेटी के निर्णय अनुसार सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर समाज का नाम रोषन करने वाले समाज जनों का भी सम्मान किया जाएगा।