फतहनगर( विकास चावड़ा )। चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र चंदेरिया में सम्पन्न दो दिवसीय प्रतिभा सम्मान एवं खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने कहा कि बंजारा समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मिल्खासिंह और पी.टी.उषा का जिक्र करते हुए कृपलानी ने कहा कि इनकी पृष्ठभूमि गांव की है। बंजारा समाज भी गांव में बसता है और इस समाज में भी अनेक प्रतिभाएं है लेकिन उन्हें तराशने एवं उनका सही समय पर चयन हो,इसकी आवश्यकता है। उन्होने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में बंजारा समाज देश को खेल प्रतिभाएं मुहैया करवा सकता है। बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान ने खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इसके लिए संस्थान के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। पहली बार आयोजित इस प्रतियोगिता में जिस उत्साह के साथ समाज के युवाओं ने भाग लिया उससे आने वाले समय में जिस दिन देश को बंजारा समाज से खेल प्रतिभाएं मिलेगी उस दिन हमें अधिक खुशी होगी। उन्होने कहा कि बंजारा समाज कर्मशील समाज के तौर पर जाना जाता है। अपनी मेहनत के बल पर बंजारा समाज हमेशा आगे बढ़ा है। उन्होने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए निरन्तर अभ्यास का सुझाव दिया। समापन अवसर पर अध्यक्षता करते हुए चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या ने समाज के छात्रावास के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। पूर्व विधायक बद्रीलाल जाट ने भी बतौर विशिष्ट आतिथ्य उद्बोधन दिया। समारोह को बंजारा समाज मध्यप्रदेश नीमच जिलाध्यक्ष अर्जुनलाल चावड़ा, किशनलाल सुरावत आदि ने भी सम्बोधित किया। भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्द्धनसिंह रूद,नगर अध्यक्ष सागर सोनी,ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट,पूर्व पालिकाध्यक्ष निम्बाहेड़ा कन्हैयालाल पंचोली,सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा,जिला महामंत्री श्रवणसिंह राव,पार्षद बालकिशन भोई,पूरणसिंह राणा, विनीत तिवारी,बंजारा युवा सेना मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश सुरावत,बंजारा सेना राजस्थान के प्रभारी अमरसिंह गौड़,प्रदेश प्रवक्ता गोपाल गरासिया,मनोहर राठौड़,नृसिंह गौड़,युवा सेना चित्तौड़ जिलाध्यक्ष कुलदीप गौड़ आदि बतौर अतिथि मौजूद थे। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान बालक-बालिकाओं एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। रक्तदान में 61 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान करने वालों को भी प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन एवं आभार संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा ने रखा जबकि अतिथि स्वागत संस्थान के गोपाल गरासिया,विनोद चावड़ा,मेजबान चंदेरिया शाखा के वरदीचंद,रूपलाल, राजेन्द्र,कस्तूरचंद, भंवरलाल,शंकरलाल,बद्रीलाल,भैरूलाल,बाबुलाल, शंकरलाल,दिनेश,प्रकाश,डालचंद, नानालाल, शिवलाल,नंदलाल,सुखदेव,जगदीश, किशन लाल, शांतिलाल,मूलचंद,हीरालाल, राजेश,किशोर, जगदीश तथा अन्य पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी एवं बंजारा समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन माधवलाल गाडरी,रामलाल बंजारा एवं रमेश कच्छावा ने किया।
Home>>चित्तौडगढ़>>बंजारा समाज का श्री रूप महोत्सव सम्पन्न: बंजारा समाज में प्रतिभाओं की नहीं है कमी,प्रतिभा तराशने की जरूरतःकृपलानी
चित्तौडगढ़