फतहनगर। शिक्षा के क्षेत्र में बंजारा समाज का पिछड़ापन किसी से छिपा नहीं है लेकिन तकनीकी युग में आज समाज के युवाओं ने आॅन लाइन बैठक कर प्रतिभा सम्मान समेत विभिन्न कुरीतियों को दूर करने का निर्णय लिया। आॅन लाइन बैठक में प्रहलाद कच्छावा आकोला ने एजेंडा प्रस्तुत किया। इसके बाद शंकरलाल चावड़ा ने प्रतिभा सम्मान के तहत बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले समाज के बालक-बालिकाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सव सम्मति से पास कर दिया गया। इसके अलावा मृत्युभोज एवं बालिका शिक्षा को लेकर समाज के युवाओं ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। आॅन लाइन बैठक में बामणिया बंजारा समाज के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा, उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया आक्या,सचिव विनोद चावड़ा फतहनगर,दिनेश बंजारा चंदेरिया, नानालाल बैंश गिरधारीपुरा,गणेशलाल बंजारा लाखा खेड़ा,रतनलाल बंजारा आकोला, भगवतीलाल बंजारा धरियावद,विजय बंजारा चंदेरिया,नाथू कच्छावा अहमदाबाद,जितेन्द्र नाड़ावत मंगलवाड़,पुष्कर बंजारा,जगदीश दायमा,राहुल चावड़ा समेत अन्य लोगों ने अपनी बात रखी तथा समाज सुधार के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का संकल्प व्यक्त किया। बैठक का संचालन प्रहलाद बंजारा ने किया जबकि आभार संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा ने व्यक्त किया।
फोटोः 1फतहनगर। लाइव बैठक के दौरान विचार व्यक्त करते समाज के युवा।
फतहनगर - सनवाड