https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। समीपवर्ती गिरधारीपुरा गांव में चल रही बंजारा समाज की तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवाड़ को मंगलवाड़ की टीम ने जीत ली। मंगलवाड़ की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान गिरधारीपुरा को पराजित किया। समापन अवसर पर बतौर अतिथि बादलदेवसिंह राणावत,पूर्व सरपंच भैरूलाल बंजारा आदि के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के कई प्रबुद्ध ग्रामीणजन भी मौजूद थे।