फतहनगर। जयपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बंजारा समाज के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष कांतिलाल नायक मुंबई व प्रदेश संगठन मंत्री करतार सिंह मुछाल के द्वारा जयपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बामनिया बंजारा समाज सेवा संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा फतहनगर,चित्तौड़गढ़ से युवा जिला अध्यक्ष कुलदीप बंजारा, चंदेरिया से दिनेश बेस, गिरधारीपुरा से चुन्नीलाल जी बैंस आदि का स्वागत किया गया