फतहनगर। आज फ़तहनगर में बारिश के कारण इंटाली रोड पर बिजली के पोल ओर बड़े बड़े पेड़ गिर गये। आवागमन बाधित हुआ .मोके पर पार्षद गजेंद्रसिंह रावल ओर विनोद धर्मावत तुरन्त पहुँचे ओर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने सूचना पाकर नगरपालिका से जे.सी. बी भेजी ओर आस पास के पड़ोस के आरामशीन मालिक इक़बाल ओर कच्ची बस्ती के शरीफ़ ने अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से रास्ता खुलवाया।