फतहनगर। रविवार को नगर के धुणी बाईपास स्थित शिवम मेडिकल स्टोर पर एक दिवसीय निःशुल्क बाल रोग चिकत्सा परामर्श शिविर में तीन दर्जन रोगियों को परामर्श प्रदान किया गया।
मेडिकल स्टोर के संचालक प्रवीण गोस्वामी के अनुसार बाल रोग चिकित्सक डॉ.पुनीत जैन(पेसिफिक हॉस्पिटल,उदयपुर)द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया। रविवार को परामर्श सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चला। गोस्वामी ने बताया कि दिसंबर व जनवरी माह में दूसरे व चौथे रविवार को इसी प्रकार का बाल चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। बाल रोग विशेषज्ञ की यहां उपलब्ध सेवाओं का निःशुल्क लाभ लिया जा सकता है। इससे उदयपुर आजे जाने में लगने वाले समय एवं असुविधा से बचा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए मेडिकल स्टोर के संचालक प्रवीण गोस्वामी के चल दूरभाष नंबर 9460574054 पर संपर्क किया जा सकता है।
फतहनगर - सनवाड