नूरड़ा में पांच घंटे तक चला वार्षिकोत्सव…
मावली । विद्यालय आधुनिक भारत के मंदिर है जिसमे बच्चे अंधविश्वासों की डोर धीरे धीरे छोड़ते हुए शिक्षित होते है।शिक्षक बच्चों के भाग्य निर्माता है जिन्हें शिक्षा देने के साथ बच्चों को संस्कारवान बनाने की भी आवश्यकता है। इस काम को नारीशक्ति ज्यादा अच्छे से कर सकती है, इसीलिए भारतीय संस्कृति में कंही उन्हें लक्ष्मी तो कंही दुर्गा या अन्य नामो से देवियों के रूप में पूजा जाता है।यही देवियां संस्कार और संस्कृति को फैलाते है। ग्रामीण अंधविश्वासों में उलझे है तो अशिक्षा ही इसका सबसे बड़ा कारण है। जैसे जैसे शिक्षा का उजाला फैलता जाएगा अन्धविश्वास भी ऐसे ही समाप्त होते जाएंगे। ये विचार मावली के पूर्व विधायक व वर्तमान प्रधान पुष्कर लाल डांगी ने मावली ब्लॉक के नूरडा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किये। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला वया ने की जबकि उप प्रधान नरेंद्र चंडालिया ,नुरडा के पूर्व सरपंच व भाजपा घासा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत, सेवानिवृत बी ई ई ओ गणेशलाल कुम्हार,उपसरपंच महेंद्र सिंह झाला,वार्डपंच व समाजसेवी घनश्याम मेहता,शिक्षाविद नरेंद्र मेहता,पंचायत समिति सदस्य गोपाल आमेटा,कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री शंभु सिंह राणावत विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों का स्वागत व्याख्याता दुर्गा शंकर प्रजापत व बालूदास वैष्णव ने किया।
प्रधान डांगी ने इस अवसर पर विद्यालय विकास के लिए यथासंभव सहयोग का आश्वासन देते हुए 2 कमरे बनवाने की घोषणा की। सरस्वती वंदना से शुरू हुए वार्षिकोत्सव में वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमावत ने अतिथियों का स्वागत संस्कृत भाषा में तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जेठसिंह ने मेवाड़ी में स्वागत गीत गाकर किया। करीब पांच घंटे चले रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत डंका बजेगा से हुई जिस पर छात्र सुरेंद्र सिंह ने नृत्य की शुरुआत की तो उल्लास, पूना, खुमानी, अनु, सुगना, तेजल, प्रीति, पायल, मनीषा, रानी, कृष्णा एंड पार्टी, हीना, सुमित, प्रिया, निशा, संजना, दिव्या एंड पार्टी, शिवानी, जयंती, निधि, जाह्नवी, तेजस्विनी, रेखा, प्रिया, मीनाक्षी, प्रिया, एंड पार्टी इन सभी ने विविध नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
हेमा, पायल, प्रेम सिंह, दिव्या एंड पार्टी, विशाल सिंह, प्रिया, शंकर सिंह आदि ने देशभक्ति गीत गाकर सभी में ओज एवं उत्साह का संचार कर दिया। इस अवसर पर वर्ष भर शैक्षिक,सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे सभी विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरण करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पी ई ई ओ क्षेत्र के सभी संस्था प्रधानों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता चित्रा प्रजापत, वरिष्ठ अध्यापक दुर्गा शर्मा, अनिल जैन, शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह चूंडावत,अध्यापक स्नेहलता मोगरा,अनिल पुजारी, सुरेश चौबीसा,सुमन मीणा, वरिष्ठ लिपिक घनश्याम शर्मा,लिपिक सुमन चौधरी आदि के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।