https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी ईन्टाली एवं जिला परिवहन समिति उदयपुर, परिवहन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में द सनराइज पब्लिक स्कूल ईन्टाली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान राधेश्याम जणवा ने की जबकि कार्यशाला के मुख्य अतिथि एव वक्ता ललित नारायण आमेटा थे। आमेटा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में समय पर प्राथमिक उपचार नहीं होने से अधिकतर मृत्यु होती है। सड़क सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए स्वयं हेलमेट का उपयोग करना, सेल्फ सीट बेल्ट का उपयोग करते हुए यातायात के नियमों का पालन की अपील की। कार्यशाला का संचालन भरत जणवा ने किया। कार्यक्रम के अंत में चन्दा चण्डक ने सड़क सुरक्षा का संकल्प 150 बच्चों को करवाया। इस अवसर पर राजमल जणवा, नारायण जाट, सुरेश भील, कैलाशी मेघवाल, राजू मेघवाल, ममता सालवी, प्रेम जणवा आदि उपस्थित थे।