उदयपुर । पंचायत समिति बड़गांव के पूर्व प्रधान और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री किशन जी त्रिवेदी( बाउजी) का निधन हो गया है।
दिवंगत पुण्यात्मा को “उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ परिवार” की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा प्रभुश्री से प्रार्थना की है कि स्वर्गवासी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को असीम वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।