फतहनगर। मावली तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़गांव में कला संकाय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आज सांकेतिक तालाबंदी की।
ग्रामीणों ने बताया कि लम्बे समय से यहां कला संकाय खोले जाने की मांग की जा रही है। उक्त संकाय नहीं होने से ग्रामीण छात्र-छात्राओं को अन्यत्र जाना पड़ता है। ग्रामीण परिवेश में होने के कारण छात्राओं को अध्ययन हेतु अन्यत्र अभिभावक भेजने में हिचकिचाते हैं। ऐसे में कई बालिकाएं आगे नहीं पढ़ पाती जबकि सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा दे रही है।
ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के भवन को बने हुए 60 वर्ष हो चुके हैं जिससे पूरा भवन जर्जर अवस्था में है। इससे विद्यार्थियों की जान को खतरा हो सकता है। बारिश में विद्यालय की छत टपकती है। कई बार उच्च अधिकारियों को इससे अवगत कराया जा चुका है मगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणें का कहना था कि अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। आज सांकेतिक तालाबंदी के दौरान गांव के गणेशलाल जाट, पूर्व सरपंच भेरूलाल जाट, लालचंद माली, पन्नालाल लोहार, हीरालाल जाट, छोगालाल जाट, सूरजमल जाट, मांगीलाल जाट, अरविंद चौधरी, हरीश जाट, भेरुलाल जाट, पप्पू जाट वार्ड पंच एवं गांव के कई व्यक्ति उपस्थित थे.
Home>>मावली>>बड़गांव स्कूल में कला संकाय की मांग एवं जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों ने की सांकेतिक तालाबंदी
मावली