रेलवे ने प्राथमिकता सूची में रखी परियोजना
नई दिल्ली -चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी के रेलवे बोर्ड चेयरमेन से भेंट का असर दिखने लगा हैं, इस मुलाकात के बाद चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में रेलवे के कार्यां को प्रगति मिली है।
सांसद जोशी की रेलवे बोर्ड चेयरमेन श्री सुनित शर्मा एवं रेलवे बोर्ड के अधिकारीयों के साथ बैठक के पश्चात में रेलवे ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में नवीन स्वीकृत रेलवे लाईन बड़ीसादड़ी-नीमच वाया छोटीसादड़ी रेलमार्ग (48.35 कि.मी.) को रेलवे की प्राथमिकता सूचि में ले लिया हैं, प्राथमिकता सूची में लेने से इस रेलमार्ग के कार्य को गति मिलेगी। इस हेतु रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेलवे को इसे प्राथमिकता में लेने के लिये आदेश भी जारी कर दिया हैं। इस आदेश के पश्चात रेलवे के द्वारा इस नवीन मार्ग हेतु शीघ्र ही नक्शा तैयार होने के पश्चात भूमि अधिग्रहण का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा।
इसके साथ ही चित्तौड़गढ़ से नीमच का रेलवे दोहरीकरण का कार्य भी पूर्ण होने में हैं, तथा नीमच से रतलाम मार्ग के दोहरीकरण की परियोजना को कैबिनेट के द्वारा मंजुरी प्रदान की जा चुकी है तथा शीघ्र ही यह परियोजना मूर्त रूप लेगी जिससे चित्तौडगढ से रतलाम तक का मार्ग दोहरीकृत हो जायेगा। इसके साथ ही रतलाम से चित्तौड़गढ़ कोटा एवं अजमेर-चित्तौड़गढ़-उदयपुर का रेलवे विद्युतिकरण का कार्य भी पूर्ण हो गया हैं इससे इस क्षेत्र की जनता को दू्रत गति की रेलगाड़ीयां उपलब्ध हो पायेगी।
उदयपुर से अहमदाबाद के आमान परिवर्तन का कार्य आगामी वर्ष 2022 में पूर्ण कर लिया जायेगा तथा यह रेलमार्ग आवागमन के लिये उपलब्ध हो जायेगा, इसके साथ ही मावली से बड़ीसादड़ी के आमान परिवर्तन का कार्य भी वर्ष 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा एवं यह मार्ग भी रेलवे के आवागमन के लिये उपलब्ध हो जायेगा।
मावली-बड़ीसादड़ी के आमान परिवर्तन के पश्चात बड़ीसादड़ी से नीमच वाया छोटीसादड़ी के रेलमार्ग के बनने के पश्चात इस क्षेत्र का सम्पर्क पुरे देश में सुलभ हो सकेगा। इससे मावली, वल्लभगनर, खेरोदा, भीण्डर, कानोड़, बानसी, बोहेड़ा, बड़ीसादड़ी, छोटीसादड़ी से नीमच मार्ग से रेलमार्ग द्वारा सम्पूर्ण देश से यह क्षेत्र जुड़ जायेगा। सम्पूर्ण देश से जुड़ने से यहॉ पर विभिन्न प्रकार का रोजगार, औद्योगिक, शैक्षिक विकास हो सकेगा।
संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिये रेलवे के कार्यो में प्रगति के लिये सांसद जोशी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व रेलवे बोर्ड चेयरमेन श्री सुनित शर्मा का आभार व्यक्त किया।
चित्तौडगढ़