फतहनगर। क्षेत्र के बडियार एवं गादोली गांवों में गुरुवार को अयोध्या में बन रहे श्री राम के भव्य एवं दिव्य मंदिर को लेकर श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन खंड प्रमुख विजेश पालीवाल एवं उपखंड प्रमुख जितेंद्र भट्ट के निर्देशन में किया गया।
बडियार में प्रातः हुई बैठक में रतन लाल जाट, अमरचंद जाट, ओमपुरी गौस्वामी, मोहन गुर्जर आदि ग्रामवासियो के सहयोग से श्री राम जन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन किया गया।
सांय 5 बजे गादोली गांव मे श्री रामजन्मभूमि निधि संग्रह समिति का गठन केशव आमेटा, ललित आमेटा, हेमंत आमेटा, गंभीर आमेटा, भगवती लाल आमेटा, तिलकेश आमेटा,महेश आमेटा, अरूण आमेटा,प्रवीण आमेटा, सत्यनारायण आमेटा आदि के सहयोग से किया गया।
मावली