फतहनगर. रविवार को लायंस क्लब फतहनगर शाखा के चुनाव संपन्न हुए जिसमें वरिष्ठ लायन सदस्य बद्री लाल सोनी को अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 20-21 के लिए हुए चुनाव में विनोद धर्मावत को सचिव एवं दिनेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया. क्लब के तीनों ही पदाधिकारियों का क्लब सदस्यों ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया.