फतहनगर। राजसमन्द जिले की रेलमगरा तहसील के बनेड़िया गांव में रविवार को होली चातुर्मास के तहत धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें मेवाड़ क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से ही नहीं अपितु मुंबई,अहमदाबाद एवं सूरत समेत अन्य शहरों से श्रावक-श्राविकाएं पहुंचे। मेवाड़ उपप्रवर्तक गुरुदेव कोमल मुनि .म.सा के होली चातुर्मास कार्यक्रम में पहुंच कर इन श्रावक-श्राविकाओं ने गुरूदेव के दर्शन व सेवा का लाभ लिया।
देश प्रदेश