भिंडर । रूस यूक्रेन युद्ध के बीच पड़ोसी देश स्लोवाकिया में फंसी भिंडर निवासी तस्नीम शुक्रवार को रात्रि 8:00 बजे दिल्ली पहुंची थी । दिल्ली से डबोक एयरपोर्ट पर पहुंची तस्नीम ने बताया कि युद्ध शुरू होने के बाद करीब 4 दिनों तक बंकर में डर के साए में रहे । कुछ लेने बाहर निकलते थे । वापस सायरन बजने पर बंकरो में चले जाते थे । खाने पीने का सामान भी नहीं मिल रहा था । जैसे तैसे हिम्मत करके 28 फरवरी को सुबह 45 जनों के साथ बस में बैठकर रवाना हुई । रास्ता सुरक्षित नहीं था लेकिन बस पर तिरंगा लगा होने से कोई आंच नहीं आई । स्लोवाकिया पहुंचे तब राहत की सांस ली । वहां होटल में रहे । फिर मंत्री किरेन रिजीजू से मुलाकात के बाद उन्होंने विमान की व्यवस्था की जिससे हम दिल्ली पहुंचे ।