फतहनगर। रा.उ.मा.वि.बॉसलिया में मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत समारोह पूर्वक की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी शैलेन्द्र पी खीची थे जबकि अध्यक्षता एसीबीईओ प्रकाश चैधरी ने की। संस्था प्रधान कमलेश दलाल ने अतिथियों का तिलक व उपरने से स्वागत किया। संचालन प्राध्यापक प्रहलाद राय बडगुर्जर ने किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्र-छात्राओं एवं पंचायत के सहयोग से 1500 पौधे लगाए जा रहे है। पूर्व में भी विद्यालय में स्टाफ एवं भामाशाह के सहयोग से 1000 पौधे लगाए एवं 150 टैंकर पानी पिलाकर उनको जीवित रखा। इसके लिए विकास अधिकारी ने सराहना की एवं प्रति जन्म दिवस पर एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गया।
इस मौके पर स्नैक केचर कमलेश सुथार ने पोस्टर के माध्यम से सांपों की जानकारी एवं बचाव के तरीके बताए। रामादल मावली के महेशचन्द्र शर्मा, दिनेश व्यास, ओम गुर्जर, मुरली सोनी एवं ग्रामवाली वदन सिंह चैहान, हरजी राम डाँगी, गणपत सिंह चैहान, विश्वन, किशन डांगी, नारायण सिंह चुण्डावत, सुल्तान सिंह, तेजसिंह चैहान, शोभासिंह, सुरेश आमेटा, कमलेश गुर्जर, मनीषा मेघवाल, दिलीप पालीवाल, मेघसिंह चुण्डावत, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के शंकर लाल जाट, चन्द्रशेखर जाट,स्थानीय स्टाफ के दीप्तिबाला यादव, प्रियंका आमेटा,, हरीश दाधीच, लोकेश जीणावत, नरेश जाट, शंकर सिंह, देवकीनन्द, निर्मल लौहार, हेमलता,रीता खत्री, कौशल्या पालीवाल, सीमा गोयल, जगदीश जीणावत, लालूराम रेबारी, सुनीता, पूजा पारीक, सुमन, रेखा बुनकर, रेनु बुनकर, रेणु परमार, राधा डाँगी, मोहनी डांगी, सोहन लान सुथार, शरद भट्ट आदि उपस्थित थे। विद्यालय समय उपरान्त रामादल मावली द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ द्वारा प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया।