फतहनगर। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए अत्याचारों के विरोध में बुधवार को फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आधे दिन के लिए बंद रहेगा तथा प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सनवाड़ को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उक्त बंद को लेकर मंगलवार की शाम अखाड़ा मंदिर फतहनगर के प्रांगण में सर्व हिन्दु समाज की एक बैठक हुई जिसमें अखाड़ा मंदिर के महन्त शिवशंकर दास के सानिध्य में वक्ताओं ने बांग्लादेश की घटनाओं पर विचार व्यक्त किए तथा तय किया कि बुधवार को दोपहर 12 बजे तक व्यवसाय बंद रख कर विरोध व्यक्त किया जाए। इसके बाद मैन चैराहा द्वारिकाधीश मंदिर के सामने सभी एकत्र होकर जुलूस के रूप में नया बाजार होते हुए नायब तहसील सनवाड़ पहुंच कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में ज्ञापन भी तैयार किया गया। आज की बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित थे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में कल फतहनगर-सनवाड़ रहेगा बंद,सर्व हिन्दु समाज की बैठक में लिया निर्णय
फतहनगर - सनवाड