फतहनगर। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए गए अत्याचारों के विरोध में बुधवार को फतहनगर-सनवाड़ पालिका क्षेत्र में आधे दिन के लिए बंद रहा। सभी ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे तथा आक्रोश रेली निकाल कर विरोध व्यक्त करते हुए मैन चैराहे पर सभा की। कई वक्ताओं ने बांग्लादेश की घटनाओं पर विचार व्यक्त करते हुए बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर केन्द्र सरकार से कदम उठाने का अनुरोध किया। इसके बाद रेली में शामिल लोग सनवाड़ पहुंचे जहां पर प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सनवाड़ को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान विभिन्न हिन्दु संगठनों के अलावा राजनैतिक दलों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि आदि शामिल थे।
फतहनगर - सनवाड