फतहनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,व्याभिचार एवं मंदिरों को जलाए जाने की घटनाओं से भारत वर्ष में आम नागरिक व्यथित है। मावली तहसील के ईंटाली गांव में भी सर्व हिन्दु समाज द्वारा इसके विरोध में आक्रोश रेली का आयोजन कर विरोध व्यक्त किया गया। रैली हनुमान अखाड़ा से प्रारंभ होकर गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर चैक, बडला चैक, मेनारिया मोहल्ला, शिव घाटी, पानी की कुई,सदर बाजार होते हुए पुनः हनुमान अखाड़ा पहुंची जिसमें बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार, धर्म की रक्षा कौन करेगा हम करेंगे हम करेंगे। मां बहनों पर अत्याचार नहीं सहेगे। वंदे मातरम जय श्री राम इस प्रकार के उद्घोष लगाए गए।
फतहनगर - सनवाड