उदयपुर. नगर संवाददाता | चित्तौड़ जिले के भूपालसागर क्षेत्र में खेड़ली निवासी कालूसिंह (32) पुत्र होकम सिंह राजपूत मुख्यमंत्री आवास योजना में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता है। गत 30 सितम्बर को घर से शाम को मोटरसाइकिल पर चिरंजीवी मुख्यमंत्री आवास योजना में मोटरसाइकल पर जाते समय कांकरवा के पास पीछे से तेज गति से आए बाइक चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह सिर के बल नीचे गिरा। गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा।(साभार : दैनिक प्रातः काल उदयपुर)