चित्तौड़गढ़। बस्सी थाना पुलिस ने बुधवार शाम को नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 690 ग्राम अवैध अफीम जब्त की ।
गिरफ्तार आरोपी – 1 दिलीप कुमार पिता घनश्याम धाकड उम्र 21 साल निवासी भैरूसिह जी का खेडा थाना कोतवाली चित्तोडगढ जिला चित्तोडगढ 2 कुलदीप सिह पिता मोहन सिह जी जाट सिक्ख उम्र 40 साल निवासी कालिया वाला थाना सदर मोगा जिला मोगा (पंजाब).