फतहनगर। बामणियां बंजारा समाज सेवा संस्थान चुनावों को लेकर रविवार को नामांकन दाखिले का अंतिम दिन था। अंतिम दिन के नामांकन के बाद कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ तो कुछ पर आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होना है। संस्थान के चुनावों के लिए शनि महाराज आली स्थित समाज की सराय में 1094 पंजीकृत मतदाता मतदान करेंगे।
बामणियां बंजारा समाज सेवा संस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी रामलाल बंजारा के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए देवीलाल चावड़ा फतहनगर एवं शैतानसिंह ओगलिया धीनवा के मध्य मुकाबला होगा जबकि उपाध्यक्ष के लिए बद्रीलाल दायमा दौलतपुरा एवं जगदीष दायमा कपासन के बीच मुकाबला होगा। मंत्री पद के लिए दिनेष चावड़ा खात्याखेड़ी एवं देवीलाल दायमा में सीध मुकाबला है। सदस्य के पद पर सुखदेव गरासिया चंदेरिया व अनिल गौड अहीरपुरा के बीच मुकाबला होगा। सचिव पद पर कमलेश कच्छावा खात्यांखेडी,कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश बैंस, चंदेरिया,संगठन मंत्री पर रामलाल कच्छावा मोखमपुरा निर्विरोध चुने गए।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>बामणियां बंजारा समाज सेवा संस्थान चुनावः आगामी 30 अक्टूबर को होगा मतदान,कई पदाधिकारी हुए निर्विरोध
फतहनगर - सनवाड