फतहनगर। बंजारा समाज के आराध्य रूप सिंह महाराज के जन्मोत्सव पर रेलमगरा के समीप बामणिया कलां स्थित मेला ग्राउंड पर चल रहा चार दिवसीय मेला रविवार को संपन्न हो गया। 25 फरवरी से प्रारंभ हुए मेले के दौरान रोजाना विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश के दूरदराज शहरों, गांव से भी बड़ी तादाद में बंजारा समाज के लोग पहुंचे। कई स्थानों से युवाओं की वाहन रैलियां भी यहां रूप सिंह महाराज के स्थानक पर मत्था टेकने एवं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। ऐसी ही मध्य प्रदेश से आई एक रैली का फतेह नगर में भव्य स्वागत किया गया। बामणिया बंजारा समाज संस्थान अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा के नेतृत्व में संस्थान के पदाधिकारियों एवं स्थानीय समाज जनों ने रैली में शामिल लोगों का दुपट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया। रविवार को बामणिया में अंतिम दिन सुबह चारभुजा नाथ एवं रूपसिंह महाराज की महा प्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें गांव समेत आसपास के लोगों ने भी शिरकत कर प्रसादी का लाभ लिया।