फतहनगर. भूपालसागर थाने के आसपास आज खंड वृष्टि होने से ठंडी हवाएं चली. शाम करीब 4:45 बजे अचानक तेज हवाएं चली. हवाओं के साथ बारिश की बौछारें गिरने लगी. देखते ही देखते सड़के तर हो गई तथा कुछ देर की बारिश के बाद धूप निकल आई. इस क्षेत्र में जगह-जगह खंड वृष्टि होने के समाचार हैं.