फतहनगर। यहां कृषि उपज मंडी के समीप स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पर आज छप्पनभोग का आयोजन किया गया जिसमें बालाजी के समक्ष विविध व्यंजनों के थाल सजाए गए। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा बालाजी की आंगी कर विशिष्ट श्रृंगार किया गया। बालाजी की प्रतिमा को सज्जित कर महा आरती की गई। आरती उपरान्त श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ के साथ ही छप्पनभोग का प्रसाद ग्रहण किया।
फतहनगर - सनवाड