फतहनगर। यहां कृषि उपज मंडी के समीप स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर पर बालाजी के समक्ष 56 भोग धराया गया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित ओम प्रकाश शर्मा द्वारा बालाजी की आंगी की गई। बालाजी की प्रतिमा को सज्जित कर महा आरती की गई। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया। नगर में अब तक द्वारिकाधीश मंदिर एवं अखाड़ा मंदिर पर छप्पन भोग के आयोजन हो चुके हैं।