https://www.fatehnagarnews.com
फतह नगर।
फलीचड़ा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह श्री चुन्नीलाल सुरेश कुमार जी चोपड़ा की ओर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर विद्यालय की समस्त बालिकाओं को शूज एवं मिठाई वितरण की गई ।तथा विद्यालय परिसर में ही भव्य सरस्वती मां का मंदिर बनाने की घोषणा की। संस्था प्रधान श्री योगेश जैन ने भामाशाह का स्वागत, अभिनंदन किया ।इस अवसर पर बसंत कटारिया, मोनिका ,चंद्रभान ,अंकितआदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आशा पानेरी ने किया।