https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक सनवाड मे शनिवार को बालिका विदाई समारोह एवं जल मंदिर लोकार्पण का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगीलाल बढ़ा लिया एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत,विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धरमचंद जैन, नगर पालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद पाटोदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुनील कुमार डांगी,नगर पालिका उपाध्यक्ष राजेश चपलोत, पूर्व पार्षद गणपत लाल स्वर्णकार, विनोद कुमार यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व राजसमंद जिला प्रमुख नंदलाल सिंगवी, कुंदन मल सेठिया,अनिल कुमार बढ़ालिया पुष्पेंद्र डालमिया, बंसीलाल का तातेब, गोपाल सोनी,ओमप्रकाश बारबार गोपाल टेलर, मदन लाल तेली आदि थे।विद्यालय में विदाई समारोह के दौरान प्रधानाध्यापिका कृष्णा चाष्टा ने जल मंदिर बनाने के लिए बडालमिया परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रतन
चाष्टा ने किया।