मावली।
बालिका शिक्षा व उत्थान के लिए कार्यरत उदयपुर स्थित *लविंग केयर क्लब* संस्थान के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए कस्बे में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली गांव की छात्राओं को निशुल्क 305 मास्क का वितरण का कार्य करके अनुकरणीय कार्य किया है।
संस्थान की संस्थापक उदयपुर निवासी जय श्री पुत्री शोभा देवी ने बताया कि *लविंग केयर क्लब* का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना व भविष्य के लिए उत्साहित कर सही मार्गदर्शन देना है। इसी उद्देश्य को लेकर मास्क वितरण के रूप में संस्थान का यह पहला प्रयास है। इस अवसर पर संस्थान की संस्थापक जयश्री के साथ धनुश्री लोहार, मोहन मालावत, मनीषा पालीवाल, हेमंत कुमार, हंसा कुंवर, सत्यनारायण चौबीसा सहित समस्त टीम का प्रधानाचार्य श्री रोशन लाल मखीजा ने स्वागत कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के गरिमा गौतम, शंकर लाल जाट, मीनाक्षी शुक्ला, गीता शर्मा सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।