फतहनगर। श्री शक्तिपीठ देवालय विकास ट्रस्ट के कार्यालय का उदघाटन श्री नीमच माताजी मन्दिर में राजस्थान राज्य बाल अधिकार आयोग के सदस्य डॉ शैलेन्द्र पंडया द्वारा फीता काटकर किया गया। पंडया का ढ़ोल नगाड़ों से स्वागत करते हुए श्री नीमच माताजी की आरती कराई गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल खैर द्वारा पंडया का तिलक कर मेवाड़ी साफा बांधा गया। ट्रस्ट सदस्य भरत कुमार पूर्बिया द्वारा ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी गई। डॉ पंडया द्वारा ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए सेवादारों को बधाई प्रेषित की गई। साथ ही देवाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी डॉ पंडया द्वारा कर सन्तोष प्रकट किया गया। मांगीलाल,पप्पू,पूरा एवं लोकेश उपस्थित रहे। धन्यवाद दिनेश खेर द्वारा प्रकट किया गया।