उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम, ओगना के बालको के हाल बाल कल्याण समिति, उदयपुर के सदस्य सुरेशचंद शर्मा, शिल्पा मेहता एवं राजीव मेघवाल द्वारा जाने गए। उनके द्वारा बालको की व्यवस्था को देख सन्तोष प्रकट किया। सदस्यों द्वारा बालको से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। साथ ही संस्थान को शीघ्र होम की अनुदान राशि जारी करवाने का आश्वासन भी दिया गया।
फतहनगर - सनवाड