फतहनगर। बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंगेडी में कक्षा 8से 12वी कक्षा के विद्याथर््िायों को डिजिटल और वित्तीय प्रशिक्षण के साथ-साथ क्वीज और चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। उक्त आयोजन एल एण्ड टी फाइनेंस और मंजरी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डिजीटल सखी परियोजना के तहत किया गया। प्रीति रेगर,किंतल पालीवाल एवं गंुजन रेगर प्रथम रही जबकि ज्योति जाट,मोनिका लौहार एवं डोली पालीवाल द्वितीय तथा नीलम रेगर,सपना रेगर एवं चंदा रेगर तृतीय रही। विजेता प्रतिभागी बालिकाओं को पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार के हाथों से पारितोषिक प्रदान किए गए। इस अवसर पर व्याख्याता माधवलाल गाडरी,प्रभूलाल रेगर,बालिका स्कूल संस्था प्रधान ज्योति यादव,डिजीटल सखी भागवंती जाट,निरमा मेघवाल,आशा सेन तथा बालिका स्कूल एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्टाॅफ उपस्थित था।
फतहनगर - सनवाड