फतहनगर। प्रदेश में बिजली का संकट लोगों को परेशान कर रहा है। दिन तो दिन रात के समय बिजली का गुल होना पालिका क्षेत्र के लोगों को खूब अखर रहा है।
लोगों का कहना है कि बिजली विभाग कई तरह के चार्ज लाद कर उनसे बिजली खर्च वसूल कर रहा है। गांवों के मुकाबले विभाग उनसे प्रति यूनिट अधिक राशि भी वसूल कर रहा है। ऐसे में बिजली विभाग का दायित्व बनता है कि कैसे भी करके गमी के दिनों में पूरी बिजली दें। बिजली की कटौती ने आम जन जीवन को खासा प्रभावित किया है। वार्ड 15 में नाकोड़ा नगर के लोग तो न्यून वॉल्टेज के साथ-साथ बिजली कटौती का दंश भी भोग रहे हैं। कटौती एवं न्यून वॉल्टेज के कारण यहां के लोगों को पीने के पानी के भी लाले पड़ गए हैं। घरों में बोरवेल की मोटरें नहीं उठती। ऐसे में पानी का प्रबन्ध करना यहां के निवासियों के लिए टेढ़ी खीर बन गया है।
एक तरफ बिजली की कटौती तो दूसरी तरफ बिजली का अपव्यय भी खूब देखने को मिल रहा है। तालाब रोड़ पर नई कॉलोनी जहां अभी एक भी व्यक्ति निवास नहीं करता वहां पर चौबीस घंटे रोड़ लाइटें जल रही है। इस लापरवाही को देखने वाला कोई नहीं है। इतना ही नहीं नगर में कई जगह स्ट्रीट लाइटें लोग पनघट चलाने के लिए कभी भी ऑन कर देते हैं। ऐसे में दिन में भी रोड़ लाइटें जलती है तथा इसका खर्च अरबन शेष के नाम से उपभौक्ताओं के बिलोें में जुड़ कर आता है जिसका भुगतान करना लोगों को अनिवार्य हो जाता है। पालिका प्रशासन इसकी ओर ध्यान देते हुए स्ट्रीट लाइटों का दुरूपयोग रोकें।
फतहनगर - सनवाड