https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। आबादी बढ़ने के साथ ही बस्तियों का विस्तार होता गया और आज तो स्थिति यह है कि आस पास के गांवों से कई लोगों ने नगर के विभिन्न इलाकों में आकर अपना आशियाना बना लिया है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होने मकान तो बना लिए लेकिन मकान के उपर से गुजर रही बिजली की लाइनों का खतरा अनदेखा कर लिया था। आज नगरपालिका क्षेत्र में ऐसे कई लोग हैं जो घरों के उपर से गुजरती लाइनों के खतरे के साए में जी रहे हैं। सावधानी हटी नहीं कि ऐसे लोगों के साथ कोई हादसा हो सकता है। ऐसे ही वार्ड 14 में मोक्षधाम के समीप बसी जनता कॉलोनी के लोगों को इस लाइन से परेशानी हो रही है। जनता कॉलोनी में सभी परिवार गरीब तबके से हैं तथा उनकी इतनी हैसियत भी नही कि वे बिजली की लाइनों को स्थानान्तरित करवाने का खर्च वहन कर सकें। कुछ उपभौक्ताओं ने इस हैवी वॉल्टेज की लाइन को हटाने के लिए पालिका में प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रार्थना पत्र पर पालिका प्रशासन ने बिजली विभाग को पत्र भेजकर इस पर आने वाले खर्च का एस्टीमेट मांगा था। बिजली विभाग की ओर से एस्टीमेट भी बनाकर भेज दिया गया लेकिन लगता है लाखों की लागत का एस्टीमेट आने से यह ठण्डे बस्ते में चला गया है। इस क्षेत्र के लोगों ने अब विधायक धर्मनारायण जोशी से आस लगाई है किवे ही कुछ कर इस समस्या का निराकरण करेंगे।
From social media:
लङके ने जैसे ही मोटरसाईकिल स्टार्ट की पिता जी ने पीछे से आवाज लगाई और कहा कि….
बेटा एक गिलास पानी पिलाके जाना…
लड़के ने पहले तो पिताजी को घूर कर देखा और जाते जाते अपनी माँ को पिता के लिऐ पानी देने का कहकर
बड़बड़ाता हुआ गुस्से में तेजी से बाहर निकल गया,
माँ जब पानी लेकर आई तो….
पिता ने पूछा कि लङका इतनी जल्दबाजी में कहां गया है ????
माता ने कहा मोहल्ले वालों ने बस अड्डे के बहार
निर्जला ग्यारस को पानी की प्याऊ लगाई वहां सेवा करने गया है !
विचारणीय और शायद आज की हकीकत भी ।।