उदयपुर 14 जून। मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में बिपोजॉय तूफान से बचाव के संबंध में हुई समीक्षा बैठक में दिय गये निर्दशानुसार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने संबंधित विभागों को दायित्व सौंपते हुए आपदा से निपटने व आमजन की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।
कलक्टर ने सिंचाई, पीएचईडी, रसद, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पुलिस विद्युत, पशुपालन, पीडब्ल्यूडी, एसडीआरएफ व नागरिक सुरक्षा विभाग को सतर्क रहने एवं मानसून पूर्व बाढ़ या अतिवृष्टि से बचाव एवं सुरक्षा की सभी तैयारियों सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। कलक्टर ने बताया कि जिला व तहसील स्तर पर एवं अन्य संबंधित विभागों में 15 जून से 30 सितंबर तक बाढ़ नियन्त्रण कक्ष स्थापित करने के आदेश जारी किये जा चुके हैं। यह बाढ़ नियन्त्रण कक्ष 24 घण्टे संचालित किया जायेगा। इस बाढ़ नियन्त्रण कक्ष में बचाव (रेस्क्यू) कार्य हेतु 32 स्वयं सेवक लगाये गये है। 32 स्वयंसेवक में से 8 जिला बाढ़ नियन्त्रण कक्ष, जिला कलक्टर कार्यालय में एवं 24 स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा विभाग कार्यालय में लगाये गये हैं। बाढ़ नियन्त्रण कक्ष में जन हानि व अन्य किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त करने एवं प्राप्त सूचना राज्य स्तरीय बाढ़ नियन्त्रण कक्ष में प्रेषित करने हेतु राजकीय कार्मिकों की प्रातिनियुक्ति की गई है।
–000–
Home>>देश प्रदेश>>बिपरजॉय तूफान से निपटने के लिए उदयपुर जिला प्रशासन ने कसी कमर, कलक्टर ने विभागों को सौंपे दायित्व, आपदा से निपटने के लिए पूर्व तैयारी के दिए निर्देश
देश प्रदेश