राछेटी का मोडादेह बांध छलका.
आमेट. उपखंड आमेट में बिपरजॉय तूफान के कहर के चलते घनघोर घटाओ के बीच मूसलाधार बारिश के साथ बारिश का दौर थम गया। हल्की धूप निकलने से आमजन रोजमर्रा के काम में जूट गये। भारी बारिश के चलते क्षेत्र की सभी नदियों मे पानी की आवक शुरू हो गई है । क्षेत्र के छोटे-मोटे तालाब एवं नाडिया पानी से लबालब हो चुके है। वहीं आमेट उपखंड क्षेत्र की कोटेश्वरी नदी बड़े वेग के साथ क्षेत्र में बह रही है।
जिला परिषद सदस्य समुंदर सिंह ने बताया की राछेटी ग्राम पंचायत का मोडादेह बांध छ्लक कर नदी आगे नाबरिया डैम में प्रवेश कर चुका है। जिससे क्षेत्रवासियो में बड़ी खुशी की लहर है । क्षेत्र में अच्छी बरसात से मानकदेह,चावण्डखेड़ा, राछेटी, कुलांची, नाबरिया, गुमान जी का गुड़ा किशनपुरिया,वानिया का खेड़ा सेफटिया एवं आसपास के वीरेंद्र सिंह चुंडावत,गणपत सिंह, नेपाल सिंह, मांगीलाल, वरना लाल,रमेश सुथार, नेनाराम सालवी, गुलाब सालवी, सुख लाल रेगर आदि ग्रामीणों ने ख़ुशी व्यक्त की है!