फतहनगर। आमली ग्राम पंचायत के सैगड़िया गांव के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बिलानाम जमीन पर खड़े पेड़ों को कतिपय ग्रामीणों द्वारा बेचे जाने की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि पंचायत के एक राजस्व गांव के कतिपय ग्रामीणों ने सरकारी जमीन के पेड़ों को एक ठेकेदार को 3लाख 50 हजार में बेच दिया। इन ग्रामीणों एवं ठेकेदार के मध्य लिखा-पढ़ी का पत्र भी कलक्टर को ज्ञापन के साथ सौंपा है। जिस ठेकेदार को पेड़ बेचे गए हैं वह ठेकेदार धड़ल्ले से पेड़ों को काट रहा है। लोगों ने अविलम्ब इसे रोके जाने का आग्रह किया है।