Home>>फतहनगर - सनवाड>>बीकाखेड़ा भवाल फैक्ट्री में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन
फतहनगर - सनवाड

बीकाखेड़ा भवाल फैक्ट्री में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया आयोजन

फतहनगर। चंगेडी ग्राम पंचायत के बीकाखेड़ा स्थित भवाल सिंथेटिक इंडिया लिमिटेड में विलियम जोन किल्टन फाउंडेशन व वर्ड विजन इण्डिया की ओर से संचालित सी 19 आरएम प्रोजेक्ट के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हेण्ड हेल्ड एक्सरे मशीन से टीबी के मरीजो का एक्सरा करते हुए एक मिनट में परिणाम दिखाये गए। वर्ड विजन इण्डिया की टीम की ओर से टीबी की जाँच के लिए हेण्ड हेल्ड एक्सरे मशीन की ओर से मरीजो के 111 एक्सरे किए गए जिसमें से 3 मरीजो में टीबी के लक्षण पाये गए। जिसका परिणाम ए आई के माध्यम से एक मिनट के अन्दर ही जॉच कर परिणाम बताया गया। साथ ही गैर संचारी रोग की जाँच की गई। शिविर में चिकित्सा अधिकारी पीएचसी फतेहनगर डॉक्टर विजय जैन, सुनीता देवी वर्मा, एएनएम पुष्पा रैगर व दयावती मेघवाल,आशा सहयोगिनी उदी जाट,वर्ड विजन इण्डिया से जिला समन्वयक ललित कुमार सालवी, रेडियोग्राफर मंयक पुरोहित, कम्युनिटी कोर्डिनेटर भरत प्रजापत आदि ने अपनी सेवाएँ दी। वही भवाल सिंथेटिक इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट राम दरस यादव द्वारा कर्मचारियों को अधिक से अधिक जांच करवाने को कहा गया। कैंप के आयोजन की समस्त व्यवस्था पदम कुमार जैन द्वारा की गई। कैंप में अनूप भटनागर, जी.एस राव व अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!